Inteha ho gayi intezaar ki Hindi Song Lyrics -Singer-kishor Kumar,-Asha Bhosle,-Movie/Album -Sharabi (1984)
Inteha ho gayi intezaar ki
Inteha ho gayi intezaar ki
ओ, मेरे सजना, लो मैं आ गई
ओ, लोगों ने तो दिए होंगे, बड़े बड़े नज़राने
लाई हूँ मैं तेरे लिए दिल मेरा
दिल यही माँगे दुआ हम कभी हो न जुदा
मेरा है मेरा ही रहे दिल तेरा
ये मेरी, ज़िन्दगी है तेरी
ये मेरी, ज़िन्दगी है तेरी
तू मेरा सपना, मैं तुझे पा गई
ओ मेरे सजना, लो मैं आ गई
ग़म के अंधेरे ढले, बुझते सितारे जले
देखा तुझे तो दिलों में जान आई
होठों पे तराने जगे, अरमां दीवाने जगे
बाहों में आके तू ऐसे शर्मायी
छा गई फिर वही बेखुदी
छा गई. फिर वही बेखुदी
Inteha ho gayi intezaar ki